कुंडल 2पंचायत में लूट पाट की घटना से पीड़ित परिवार परेशान
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के कुंडल 2पंचायत स्थित नवटोलिया के निकट एक सीएससी संचालक से 50से 60हजार रुपया लुट पाट कर बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया गया था उक्त मामले में पीड़ित व्यक्ति गंगाधर यादव ने सिंघिया थाने में लिखित शिकायत तो कर दिया है मगर आज शाम तक सिंघिया पुलिस लूट पाट की घटना की छानबीन करने घटना स्थल पर नहीं पहुंचे थे। जिससे पीड़ित व्यक्ति और उनके संबंधित रिश्तेदार काफी भयभीत है।
Author: K k sanjay
Post Views: 35






Total Users : 10034350
Views Today : 33