Explore

Search

November 18, 2025 5:50 am

राहुल गांधी ने पटना के गर्दनीबाग में धरना दे रहे BPSC छात्रों से की मुलाकात, कहा- ‘मैं आपके साथ हूं’

राहुल गांधी ने पटना के गर्दनीबाग में धरना दे रहे BPSC छात्रों से की मुलाकात, कहा- ‘मैं आपके साथ हूं’

पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) को रद्द करने और नॉर्मलाइजेशन के मुद्दे पर धरना दे रहे छात्रों से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पटना के गर्दनीबाग में मुलाकात की. राहुल गांधी इस दिन एक दिवसीय बिहार दौरे पर थे और शाम को धरने पर बैठे छात्रों के पास पहुंचे.

राहुल गांधी ने छात्रों के साथ बैठकर उनकी समस्याएं सुनीं और कहा, ‘मैं आपके साथ हूं, आप जहां भी कहेंगे, राहुल गांधी आपके साथ खड़ा मिलेगा.’ इस बयान के बाद छात्रों ने राहुल गांधी के इस समर्थन की सराहना की और उनकी ओर से मिल रहे सहयोग को बड़ी जीत माना. धरने पर बैठे छात्रों ने एक-एक कर अपनी मांगें राहुल गांधी के सामने रखी, जिनमें बीपीएससी की पीटी परीक्षा को पूरी तरह से रद्द करने की मांग प्रमुख है.

गर्दनीबाग में पिछले एक महीने से बीपीएससी के छात्रों का यह धरना जारी है, जिसमें वे 70वीं बीपीएससी परीक्षा के नॉर्मलाइजेशन को लेकर अपनी आवाज उठा रहे हैं. यह मामला अब सुप्रीम कोर्ट में पहुंच चुका है, और छात्रों की इस मांग को कई राजनीतिक दलों का समर्थन भी मिल रहा है. धरने में कांग्रेस नेता राजीव रंजन उर्फ पप्पू यादव, जन सुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर, राजद नेता तेजस्वी यादव सहित कई अन्य नेता भी पहुंच चुके हैं.

प्रशांत किशोर ने तो इस मुद्दे पर भूख हड़ताल भी की थी, वहीं पप्पू यादव ने खुले आसमान में कंबल ओढ़कर छात्रों के समर्थन में प्रदर्शन किया. इसी तरह, मशहूर यूट्यूबर खान सर ने भी इस आंदोलन में हिस्सा लेकर सरकार से परीक्षा रद्द करने की अपील की थी. राहुल गांधी की मुलाकात के बाद छात्रों में उत्साह का माहौल है, और उन्हें उम्मीद है कि उनकी समस्याओं का समाधान होगा.

K k sanjay
Author: K k sanjay

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
error: Content is protected !!