Explore

Search

November 18, 2025 7:13 am

शोभायात्रा में वाहन पर शिवलिंग को सजाया गया

शोभायात्रा में वाहन पर शिवलिंग को सजाया गया

शाहपुर पटोरी: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के चाणक्यपुरी कॉलोनी, सिनेमा चौक स्थित

 

स्थानीय सेवाकेंद्र से रविवार को आयोजित शिव जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में एक विशाल शोभा यात्रा निकाली गई। इसे हरी झंडी दिखाकर शहर के प्रमुख व्यवसायी शंकर प्रसाद लोहिया ने रवाना किया।

शोभायात्रा में वाहन पर शिवलिंग को सजाया गया। जिसके द्वारा भगवान शिव को सर्वोच्च, सर्वज्ञ, सर्व धर्ममान्य, सर्वशक्तिमान और सर्वोपरि दर्शाया गया। साथ ही देवी-देवताओं की सुंदर झांकी सजाई गई।

शोभायात्रा शहर के सभी प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए वापस स्थानीय सेवाकेंद्र पर आकर पूरी हुई। जिसमें दर्जनों भाई-बहनों सहित सैकड़ों स्कूली बच्चों ने शिव ध्वज एवं शिव संदेश की तख्तियां लेकर हिस्सा लिया। लोगों को व्यसन-बुराई व विकारों से मुक्त होने का संदेश देने के साथ-साथ 16 फरवरी को अपराह्न 2:00 बजे से सोमारी हाट में ओम सुधा डेयरी के निकट होने वाले शिव जयंती के आयोजन में आने हेतु निमंत्रण पत्र भी दिया गया।

बीके रंजना बहन ने पटोरी वासियों का आह्वान करते हुए कहा कि भगवान शिव से उनकी संतान होने के नाते अपना सच्चा हक जानने व लेने के लिए 89 वें शिव जयंती महोत्सव में अवश्य पधारें।

शोभा यात्रा में दर्जनों भाई-बहन शामिल हुए।

K k sanjay
Author: K k sanjay

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
error: Content is protected !!