सिंघिया प्रखंड के जेई ने WPU निर्माण में किया सरकारी राशि का लूट खसूट
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के जेई पुष्पांजलि ने प्रखंड स्थित नीरपुर भड़रिया पंचायत में WPU निर्माण करवाने में लापरवाही बरतने का काम की है बताया गया की घर घर से कचरा का उठाव कार्य लगभग 3से 4महीने से चल रहा है फिर भी WPU निर्माण में शौचालय में दरवाजा नहीं लगाया गया फर्श ढलाई नहीं किया गया शौचालय का निर्माण अपूर्ण ,दीवार पर पेंट नहीं किया गया जल प्रबंधन हेतु सोखता का निर्माण नहीं कराया गया था जिसकी जांच प्रखंड समन्वयक के द्वारा किया गया तथा उक्त कार्य को पूर्ण नहीं किए जाने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी विवेक रंजन ने उक्त जेई पुष्पांजलि से उपस्थित होकर स्पष्टीकरण का जवाब देने का निर्देश दिए परन्तु उसके द्वारा न ही जवाब दी गई और न ही WPU का अर्धनिर्मित कार्य को पूरा किया गया है ।बताते चले कि उसके द्वारा घोर लापरवाही बरती गई है जिससे लुट खसूट प्रतीत लग रही है ज्ञात हो कि इस मामले का प्रतिलिपि प्रखंड विकाश पदाधिकारी द्वारा उप विकाश आयुक्त समस्तीपुर और जिला पंचायतीराज पदाधिकारी समस्तीपुर को भी सूचना दी गई है।






Total Users : 10035942
Views Today : 1222