हसनपुर RPF प्रभारी का स्थानांतरण पर विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित।
समस्तीपुर खगड़िया रेलखंड के बीच स्थित हसनपुर आरपीएफ थाना परिसर में शुक्रवार देर रात्रि थाना प्रभारी गोविंद सिंह के स्थानांतरण पर विदाई सह सम्मान समारोह का किया गया आयोजन। इस समारोह का संचालन SI संजीत कुमार ने किए, वहीं समारोह में उपस्थित कर्मियों, रेल कर्मियों और अन्य लोगों ने स्थानांतरित प्रभारी को अंग वस्त्र , पाग,माला और गुलदस्ता देकर सम्मानित किए। वहीं लोगगायक की टीम ने शानदार प्रस्तुति पेश किए। जहां कई लोगों की आंखें नम हो गई, उपस्थित लोगों ने स्थांतरित आरपीएफ प्रभारी गोविंद सिंह के कार्यों, सुरक्षित रेल यात्रा, जागरूकता अभियान और स्थानीय लोगों से उनके आत्मीय संबंधों की चर्चा किए । स्थानांतरित प्रभारी गोविंद सिंह ने मीडिया कर्मियों और स्थानीय लोगों के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें यहां हर कार्य में भरपूर सहयोग मिला और इसी सहयोग के कारण उनके कार्यकाल में अप्रत्याशित घटनाओं पर काबू पाया जा सका ,मौके पर जीआरपी थाना प्रभारी राजेश पासवान स्टेशन मास्टर मनोज कुमार चौधरी सहित , हसनपुर प्रखंड के कई पंचायत के मुखिया , हसनपुर के कई पत्रकार बंधुओं एवं दर्जनों अन्य लोग उपस्थित हुए। बताते चलें कि हसनपुर RPF प्रभारी गोविंद सिंह का 3 साल के कार्यकाल पूर्ण होने पर उनका तबादला जयनगर किया गया है।






Total Users : 10035940
Views Today : 1173