उत्तर प्रदेश
दो महीने से बंद न्यायालय खुला, सामाजिक दूरी का रखा गया ख्याल!
दो महीने से बंद न्यायालय खुला, सामाजिक दूरी का रखा गया ख्याल!

गोरखपुर। कोरोना संक्रमण के चलते देश में लागू लॉक डाउन के चलते प्रदेश ही नहीं देश की न्यायपालिका में भी ताला लग गया था। लॉक डाउन के चौथे चरण अवधि में आज पहली बार न्यायपालिका का दरवाजा खोला गया लेकिन जिला में कोरोना के चलते आरेंज जोन में होने के कारण न्यायालय को खोले जाने को लेकर सवाल जरूर उठ रहे है।बता दें कि इलाहाबाद हाईकोर्ट के निर्देश पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने दीवानी न्यायालय को खोलने का आदेश दिया है ! दीवानी न्यायालय के मुख्य अदालतें चलेगी लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण सुरक्षा की दृष्टि से न्यायालय परिसर से लेकर न्यायिक कक्ष तक पहले सेनेटाइजर किया गया! मुख्य गेट पर सामाजिक दूरी बनाते हुये थर्मल स्क्रीनिंग आने वाले अधिवक्ता व वादकारियों का किया गया उसके बाद ही मजिस्ट्रेट एवं दीवानी कर्मी अदालत के अन्दर प्रवेश किये।