UNCATEGORIZEDबिहार
सिंघिया थाना क्षेत्र से एक गांव से नावालिग से रैप करने वाले गिरफ्तार
सिंघिया थाना क्षेत्र से एक गांव से नावालिग से रैप करने वाले गिरफ्तार

सिंघिया थाना क्षेत्र से एक गांव से नावालिग से रैप करने वाले गिरफ्तार
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के एक गांव से एक नावालिग लड़की के साथ बलात्कार करने के मामले में सिंघिया पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर महिला थाने के हवाले कर दिए तथा उक्त पीड़ित लड़की के व्यान पर बलात्कारी युवक के विरुद्ध केश दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी में जुट गई है।सूत्रों से जानकारी मिली कि बलात्कारी युवक ने पीड़िता को जबरन दारू पिलापिला कर रैप किया है।महिला पुलिस ने केश दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है ।इस प्रकार के मामले में सिंघिया थाने के थाना अध्यक्ष कृष्ण कांत मण्डल के द्वारा ततपरता दिखाए जाने पर ही आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है बताया गया कि बलात्कारी युवक शराब कारोबारी के पुत्र है तथा इसके अलावे अन्य कई लड़की को भी अपने जाल में फंसा कर दुराचार किया है यहाँ तक कि गैंग रेप के घटना का भी अंजाम दिया है बताया गया यह पहले कई मासूम भोली भाली नावालिग लड़की को अपने माया जाल में फंसाने के काम करने के पश्चात कालरूप धारण कर रैप के अलावे गैंग रेप भी किया ।इसे दबंग रहने व लोक लज्जा के कारण की गई कुकृत घटना पर पीड़ित परिवार पड़दा डालने का काम किया जिसकारण दिन प्रतिदिन कई लड़की उसके जाल में फंसते गए है ।