Follow Us

बसौली से पतैल बहदुरा जाने वाली पीएम सड़क में घटिया काम करने पर ग्रामीण लोग आक्रोशित हुए

बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखण्ड के अंतर्गत बसौली से पतैल बहदुरा जाने वाली सड़क मार्ग में बिना बोर्ड लगाए ही सड़क निर्माण विभाग द्वारा कार्य किया जा रहा है ,काम करवा रहे मुंसी ने बताया कि प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत यहाँ कार्य की जा रही है ।कार्यस्थल पर बिना बोर्ड लगाए ही गुणवत्तापूर्ण कार्य नही करने पर वहाँ के ग्रामीण लोगो ने सड़क निर्माण विभाग के अधिकारी जेई ठीकेदार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी कर विरोध किया है ।इन लोगो का कहना है या आरोप है कि घटिया मेटल लगाया जा रहा है वह भी नाम मात्र के पोलिस करने की तरह पतला बिछाया जा रहा है न ही रोलर चलाया जाता है न ही पानी का पटवन ही की जा रही है सही ढंग से मिटीकरण कार्य भी नही किया गया है जबकि यहाँ पतैल में सिर्फ ओ सिर्फ दलित लोगो का ही बस्ती है। यहाँ के दलित लोगों ने गुणवत्तापूर्ण कार्य करवाने के लिये अनुमंडल पदाधिकारी रोसड़ा एवं जिलाधिकारी समस्तीपुर से मांग किया है कि जेई की उपस्थिति में अच्छे ढंग से इस सड़क का निर्माण कार्य होना चाहिये।पी न्यूज़ के द्वारा इस मामले की जानकारी सड़क निर्माण विभाग के एजकुटिव को दिए जाने पर उन्होंने बताये कि काम चल रहा है दिखवा लेता हूँ

pnews
Author: pnews

Leave a Comment