Follow Us

जानकारी दो-इनाम पाओ, बंधकों को छुड़ाने के लिए इजराइल ने किया ये ऐलान

जानकारी दो-इनाम पाओ, बंधकों को छुड़ाने के लिए इजराइल ने किया ये ऐलान

 

हमास से लोगों को छुड़ाने के लिए इजराइल ने नया प्लान बनाया है. इजराइल ने बंधकों की सटीक जानकारी देने वालों को इनाम देने का ऐलान किया है. इजराइल ने बंधकों को पता बताने वाले को 2 करोड़ से भी अधिक का इनाम देने का ऐलान किया है. बता दें कि हमास करीब 200 इजराइली नागरिकों को बंधक बनाया है. जिन्हें इजराइल अब तक छु़ड़ा नहीं सका है. बंधक बनाए गए लोगों को हमास से गुप्त सुरंगों में रखा है. वहीं हमास के कब्जे में कई अमेरिका नागरिक भी शामिल है. वहीं 13 लोगों के लापता होने की खबर है. गाजा के अलग-अलग सुरंगों में बंधकों को रखने की आशंका है

pnews
Author: pnews

Leave a Comment