Search
Close this search box.

कांस्टेबल पति का शव देख बदहवास हुई पत्नी, तो एसपी साहब के भी निकले आंसू

कांस्टेबल पति का शव देख बदहवास हुई पत्नी, तो एसपी साहब के भी निकले आंसू

 

मुंगेर में बिहार पुलिस के जवान की मौत के बाद मातम पसरा हुआ है. वहीं मृतक पुलिस जवान की बदहवास पत्नी की हालत को देखकर जिला पुलिस कप्तान भी रोने को मजबूर हो गए. खुद को लाख सम्हालने की कोशिश करने के बाद भी जिले एसपी शहीद जवान की पत्नी की हालत देख फफक पड़े. हालांकि, इस दौरान उन्होंने मृतक जवान की पत्नी को ढांढस बंधाते हुए आश्वासन दिया कि पीड़ित परिवार के साथ पूरा पुलिस विभाग है.

दरअसल, मंगलवार को वैशाली जिले में अपराधियों ने मुंगेर के रहने वाले पुलिस कांस्टेबल अमिता बच्चन की हत्या कर दी थी. जिसके बाद देर रात कांस्टेबल का शव मुंगेर स्थित उनके पैतृक गांव भदौरा लाया गया. जहां जवान की मौत के बाद पूरा माहौल गमगीन था. मुंगेर पुलिस ने मृतक जवान की अंतिम विदाई में गॉड ऑफ ऑनर दिया. वहीं इस मौके पर मुंगेर एसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी भी जवाव के घर पहुंचे और मृत जवान को श्रद्धांजलि दी. वहीं, परिजन जब मृत जवान की पत्नी कोमल को अंतिम दर्शन के लिए शव के पास लाए, तो वो दहाड़ मारकर रोने लगी.

मृतक की पत्नी कोमल पति की मौत के बाद बुरी तरह बिलखती हुई एसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी के पास पहुंची तो माहौल र भावुक हो गया. हालांकि, पुलिस कप्तान ने खुद को इस मौके पर सम्हालने की बहुत कोशिश की. लेकिन वो भी फफक कर रो पड़े. जिसके बाद मृतक के भाई के कंधे पर हाथ रखकर पुलिस अधीक्षक ने हिम्मत दी और परिवार का साथ देने की बात कही. वहीं अब मृतक जवान की पत्नी के पास भावुक हो रहें एशी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर लोग एसपी की दरियादिली और अपनेपन की प्रशंसा कर रहे हैं.

pnews
Author: pnews

Leave a Comment