Search
Close this search box.

चुटकियों में लगवा दूंगा CISF में नौकरी’… खुद को CBI अधिकारी बता की 15 लाख की ठगी

चुटकियों में लगवा दूंगा CISF में नौकरी’… खुद को CBI अधिकारी बता की 15 लाख की ठगी

सीआईएसफ में नौकरी के नाम पर रांची के टाटीसिलवे थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक राजन कुमार मंडल से लाखों की ठगी करने वाले गिरोह में शामिल कुमार सुमन उर्फ राहुल पीड़ित का पूर्व परिचित है. कुमार सुमन उर्फ राहुल ने सीआईएसफ में नौकरी दिलवाने के नाम पर पीड़ित युवक राजन कुमार मंडल का परिचय बोकारो जिले के रहने वाले दीपक कुमार से करवाया था. पीड़ित राजन मंडल से मुलाकात के दौरान दीपक कुमार ने खुद का परिचय एक सीबीआई अफसर के रूप में दिया था.

सीआईएसफ में नौकरी के नाम पर उसने लगभग 12 लाख रुपए की राशि डिजिटल पेमेंट आरोपी दीपक कुमार द्वारा बतलाए गए बैंक खातों मे भेजा था. पैसे भेजने के बाद पीड़ित राजन कुमार मंडल को शक न हो, इसके लिए आरोपियों ने उसे नौकरी दिलवाने के नाम पर कभी पेपर वेरिफिकेशन, कभी मेडिकल टेस्ट तो कभी किसी पेपर में त्रुटि का हवाला देकर दिल्ली, बंगाल, झारखंड के बोकारो, देवघर, धनबाद के साथ-साथ बिहार समेत कई अन्य स्थानों पर बुलाया.

पीड़ित से 15 लाख रुपए की ठगी की
इस दौरान पीड़ित राजन कुमार मंडल का आने-जाने, रहने खाने समेत अन्य खर्चों पर लगभग तीन से चार लाख रुपए खर्च हो गए. यानी सीआईएसएफ की नौकरी के नाम पर उससे लगभग अब तक 15 लाख से ज्यादा रुपए की ठगी की जा चुकी है. नौकरी के बहाने विभिन्न स्थानों पर पेपर वेरिफिकेशन और मेडिकल जांच के दौरान आरोपी दीपक कुमार और कुमार सुमन उर्फ राहुल द्वारा, विभागीय खर्चा पानी के नाम पर भी रुपए की ठगी की गई है.

खुद को फर्जी सीबीआई अधिकारी बताने वाले दीपक कुमार के विरुद्ध दर्ज प्राथमिक के आधार पर जब पुलिस छापेमारी करने के लिए बोकारो स्टील सिटी के बतलाए एड्रेस पर पहुंची तो वह पता भी फर्जी निकला. आरोपियों ने ठगी के दौरान पीड़ित को गुमराह कर अपनी पहचान छुपाने के साथ-साथ अपना एड्रेस भी गलत बतलाया था. फिलहाल टाटीसिलवे थाने की पुलिस, टेक्निकल सेल की मदद से ठगी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को ट्रेस करने में जुट गई है.

पहले भी दो आरोपी हो चुके हैं गिरफ्तार
बता दें कि इस घटना से पूर्व भी दर्जनों बेरोजगार युवकों से सीआईएसफ में नौकरी दिलवाने के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी का मामला प्रकाश में आया था. पीड़ितों द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर राजधानी रांची के धुर्वा थाना की पुलिस ने दो शातिर अपराधी संतोष कुमार और प्रेम मंडल को नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी के आरोप में गिरफ्तार किया था. आरोपियों के पास से दर्जनों युवकों के मूल प्रमाण पत्र के साथ-साथ, सीआईएसएफ की फर्जी मोहर और वर्दी भी बरामद की गई थी.

pnews
Author: pnews

Leave a Comment