Search
Close this search box.

पांच साल में 53 गुना कमाई कराएगी कपड़ा बनाने वाली कंपनी! जानिए कैसे

पांच साल में 53 गुना कमाई कराएगी कपड़ा बनाने वाली कंपनी! जानिए कैसे

मौजूदा समय में कई जानकार पेनी स्टॉक्स पर दांव लगाने की सलाह दे रहे हैं. उसका कारण भी है. यही पेनी स्टॉक आने वाले सालों में मल्टीबैगर स्टॉक बनते हैं और निवेशकों को मालामाल कर देते हैं. ऐसा ही एक स्टॉक सामने आया है. जिसको लेकर एक्सपर्ट काफी आशान्वित है. इस कंपनी का नाम प्रिज्मएक्स ग्लोबल वेंचर्स लिमिटेड है. कपड़ा बनाने वाली इस कंपनी को हाल ही में 120 करोड़ रुपये का सिंगापुर की कंपनी से बड़ा ऑर्डर मिला है. जिसकी वजह से आज कंपनी का शेयर 5 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. जानकारों की मानें तो 5 सालों में कंपनी का शेयर 100 रुपये के लेवल पर पहुंच सकता है.

20 दिनों में 30 फीसदी की तेजी

प्रिज्मएक्स ग्लोबल वेंचर्स के शेयरों में बीते कुछ दिनों में काफी अच्छी तेजी देखने को मिली है. बीते 20 दिनों में कंपनी ने निवेशकों को 30 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है. कंपनी का पीई रेश्यो मात्र 20 है, जो स्टॉक की पोंटेशियल को दिखाता है. मार्केट एक्सपर्ट का मानना है कि प्रिज्मएक्स ग्लोबल वेंचर्स की ऑर्डर बुक काफी स्ट्रांग है. जिसकी वजह से कंपनी के शेयरों आने वाले दिनों में तेजी बनी रह सकती है. यही वजह से एक्सपर्ट कंपनी के शेयरों में दांव लगाने की सलाह दे रहे हैं.
अगर बात आज की करें तो कंपनी के शेयर में 5 फीसदी की तेजी देखने को मिली है और 1.90 रुपये पर बंद हुआ है. वैसे कंपनी का शेयर आज 1.84 रुपये पर ओपन हुआ था. शुक्रवार को कंपनी का शेयर 1.81 रुपये पर था. वास्तव में कंपनी को सिंगा पुर की कंपनी से 120 करोड़ रुपये का टेक्सटाइल ऑर्डर मिला है. जिसकी वजह से कंपनी के शेयरों में इजाफा देखने को मिल र​हा है. आने वाले दिनों में कंपनी के शेयरों तेजी जारी रह सकती है.

5 साल में 53 गुना का हो सकता है इजाफा

जानकारों का कहना है कि आने वाले 5 सालों में कंपनी का शेयर मल्टीबैगर स्टॉक की श्रेणी में आ सकता है. 5 साल में 2 रुपये से कम का यह शेयर 100 रुपये के लेवल पर पहुंच सकता है. इसका मतलब है कि कंपनी के शेयर में 53 गुना की तेजी देखने को मिल सकती है. अगर कोई निवेशक एक लाख रुपये का निवेश करता है तो पांच साल के निवेश की वैल्यू 53 लाख रुपये हो सकती है.

डिस्क्लेमर : हम यहां पर किसी को भी इस शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे हैं. अगर किसी को शेयर बाजार में निवेश करना है तो सेबी से रजिस्टर्ड जानकार से सलाह लेकर ही निवेश करें.

pnews
Author: pnews

Leave a Comment