Search
Close this search box.

कोल्हुआ घाट में दुर्गा मंदिर में पूजा अर्जना करने के लिये श्रद्धालुओं का भीड़ उमड़ पड़ी

कोल्हुआ घाट में दुर्गा मंदिर में पूजा अर्जना करने के लिये श्रद्धालुओं का भीड़ उमड़ पड़ी

बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखण्ड के अंतर्गत जहांगीरपुर पंचायत स्थित जहांगीरपुर ग्राम के कोल्हुआ घाट में आज शनिवार को सप्तमी के दिन पूजा अर्चना करने भगवती को दीप जलाकर सांझ देने के लिये लोगो का काफी भीड़ उमड़ पड़ गयी थी जिसमे खासकर महिला बच्ची लोग पूजा अर्चना करने दीप जलाने के लिये मंदिर में पहुंची थी यहाँ के मंदिर के पूजा पंडाल बहुत ही आकर्षक बनाया गया है वही पूजा समिति के अध्यक्ष रायचन्द्र यादव का दावा है कि इस प्रकार का पूजा पंडाल अनुमंडल क्षेत्र में भी नही बनाया गया है जैसा कि यहाँ पर बनाया गया।मौके पर भूषण यादव राजेश कुमार रौशन नारायण पासवान हरिश्चंद्र शर्मा रघुबंस यादव मोहन यादव जिला परिषद सदस्य के पति अरविंद यादव पूर्व मुखिया बरखू यादव के अलावे अन्य कई गण्यमान्य लोग उपस्थित थे

pnews
Author: pnews

Leave a Comment