Search
Close this search box.

सिंघिया नगर पंचायत बनने के बाबजूद लोग बांस के पगडण्डी के सहारे घर से बाहर निकलते है

सिंघिया नगर पंचायत बनने के बाबजूद लोग बांस के पगडण्डी के सहारे घर से बाहर निकलते है

बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया नगर पंचायत में अभी भी लोग विकास का वाट जोह रहे है।चुकी नगर पंचायत बनने पर यहाँ के लोगो में काफी खुशी हो रहा था कि पंचायत स्तर पर जो विकास का कार्य नही किया गया है वह विकास का काम नगर पंचायत बनने पर किया जायेगा।परंतु यहाँ के लोगो के मनसूबे पर पानी फिर गया है जिसका जिम्मेवार स्थानीय प्रतिनिधि औऱ अधिकारी हुए।चुकी सिंघिया थाना से पश्चिम माहे ग्राम जाने वाली सड़क मार्ग में घनी आबादी है उसी मुहल्ले में पानी के निकासी नही होने से जल जमाव लग गया है जिससे काफी बदबू निकल रही है यदि समय रहते इस जगह के पानी का निकासी नही किया जायेगा तो आने वाले दिन मे औऱ गंदगी बदबू से यहां के लोग परेशान हो जायेगा।जबकि अभी के समय मे गंदगी पानी के जल जमाव से डेंगू बीमारी औऱ अन्य तरह के लाइलाज संक्रमण के शिकार होने से इंकार नही की जा सकती है।यहाँ के लोग अपने अपने घर से बाहर मुख्य सड़क पर जाने के लिये बांस के चचरी पुल बनाकर घर से बाहर निकलते है जिससे छोटे छोटे बच्चों को नीचे पानी मे गिरने का भी खतरा बना रहता है। स्थानीय लोगो ने बताया कि गंदा पानी लगे रहने से मवेसी भी बीमार पड़ गया था फिर अधिकारी और चेयरमैन सुधि लेने तक नही पहुचे है

pnews
Author: pnews

Leave a Comment