Search
Close this search box.

बिहार मिथिलांचल सीमांचल दरभंगा समस्तीपुर सहित कुशेश्वर स्थान वासियो के अमन चैन खुशहाकी की कामना करने कमाख्या धाम असम पहुँचे समाजसेवी।*

*बिहार मिथिलांचल सीमांचल दरभंगा समस्तीपुर सहित कुशेश्वर स्थान वासियो के अमन चैन खुशहाकी की कामना करने कमाख्या धाम असम पहुँचे समाजसेवी।*
मीडिया को ऑर्डिनेटर सुमित कुमार राय ने प्रेस रिलीज जारी कड़ते हुए कहा पूर्व चर्चित छात्र नेता सरकारी अमीन संघ का पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व समाजसेवी त्रिभुवन कुमार दो दिवसीय दौरा पर सुप्रसिद्ध धार्मिक स्थल कामाख्या धाम असम पहुंचे। वही समाजसेवी त्रिभुवन कुमार ने कहा बिहार के अंदर दरभंगा समस्तीपुर सहित कुशेश्वरस्थान हसनपुर क्षेत्र के आम आम जन्मशों की हक व अधिकार की आवाज बुलंद करते रहते हैं उचित न्याय के लिए संघर्ष करते रहते हैं जिसमें बहुत सारे अधिकारियों और संवेदकों भ्रष्टाचार कर रहे हैं लोगों के आत्मा पर आहत पहुंचता है। उसके हाय से बचने के लिए और संपूर्ण बिहार मिथिलांचल सीमांचल दरभंगा कुशेश्वरस्थान के युवाओं बड़े बुजुर्गों किसानों मजदूरों का अमन चैन खुशहाली व संपूर्ण क्षेत्र की विकास की कामना करने माता रानी कामाख्या धाम पूजा अर्चना करने पहुंचे हैं आस्था और निष्ठा पूर्वक पूजा किया माता रानी का महिमा अपरंपार है सच्ची श्रद्धा से समर्पित भाव से आराधना पर निश्चित तौर पर क्षेत्र में कल्याण होगा हमारा समाज हमारा गांव तरक्की करेगा और नीचे पायदान पर बसे जनमानसो के अंदर सड़क सकारात्मक भाव उठेगा जो हमारे समाज को बेहतर और बेहतरीन करने में मिल का पत्थर साबित होगा पुनः आप सभी को विजयदशमी की हार्दिक बधाई शुभकामनाएं माता रानी सभी पर कृपा बनाए रखें साथ ही हमारी भावनाएं और समस्याओं को ईमानदारी से निष्पक्षता से उठाकर पटल पर रखने में भूमिका निर्वहन कर रहे संपूर्ण बिहार सहित जिला के तमाम पत्रकार बंधुओ के लिए माता रानी से कामना करते हैं।

pnews
Author: pnews

Leave a Comment

Read More

मयंक अग्रवाल पुरस्कार विजेता फिल्म निर्देशक विपिन अग्निहोत्री के चैट शो स्पीक अप का हिस्सा इस जनवरी में अमेज़न प्राइम पर स्ट्रीम होने वाले चैट शो स्पीक अप में प्रमुख उद्यमी और रियल एस्टेट विशेषज्ञ मयंक अग्रवाल शामिल होने जा रहे हैं। मयंक अग्रवाल ने कहा, “मुझे उम्मीद है कि मेरी यात्रा को साझा करने से अन्य लोगों को उद्यमिता और रियल एस्टेट के बारे में जानने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा, जिससे वे अपने तरीके से सार्थक प्रभाव पैदा करने में सक्षम होंगे।” विपिन अग्निहोत्री के अनुसार, इस 12 एपिसोड की श्रृंखला में जीवन के विभिन्न क्षेत्रों से 12 व्यक्तित्व शामिल होंगे। “पांच एपिसोड पहले ही शूट किए जा चुके हैं और आने वाले दिनों में हम बाकी एपिसोड की शूटिंग पूरी कर लेंगे,” विपिन अग्निहोत्री ने कहा। मयंक अग्रवाल के चयन के बारे में बात करते हुए, विपिन ने कहा कि वे आज के युवाओं का प्रतिनिधित्व करते हैं और उनका शामिल होना बहुत से व्यक्तियों को ऐसी गतिविधियों में शामिल होने के लिए प्रेरित करेगा जो उनके पेशेवर उत्कृष्टता के लिए उपयोगी हों।