सिंघिया पुलिस ने एससी केश में एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के दशरथडीह के एक अनुसूचित जाति के साथ उत्पीड़न करने तथा मारपीट किये जाने के मामले में सिंघिया पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।उक्त आरोपी की पहचान थाना क्षेत्र के भूषणा ग्राम के जयबीर यादव के पुत्र पुरषोतम कुमार यादव के रूप में किया गया है।जिसकी पुष्टि सिंघिया के थाना अध्यक्ष कृष्ण कांत मण्डल ने किया है।बताते चले कि भूषणा के जयबीर यादव एवं दशरथ डीह के ओम प्रकाश पासवान के बीच पूर्व से विवाद चल रहा था जिसमे ओम प्रकाश पासवान ने जयबीर यादव एवं उसके पुत्र पुरषोतम यादव के विरुद्ध अनुसूचित जाति अधिनियम के तहत केश दर्ज किया था। रविवार को पुनः दोनों पक्षो के बीच मारपीट की घटना किया गया था तो पुरषोतम ने अपने पिता के साथ सिंघिया पीएचसी इलाज करवाने पहुंचे थे कि सिंघिया के पुलिस पदाधिकारी ने ततपरता दिखाते हुए उक्त आरोपी लड़का पुरषोतम को गिरफ्तार कर लिया तथा जेल भेज दिया है