मारपीट के मामले में दो लोगो को सिंघिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के वारी पंचायत स्थित दसरथ डीह में हुई मारपीट के घटना में सिंघिया पुलिस ने दो लोगो को गिरफ्तार कर लिया है तथा जेल भेजने की तैयारी में जुट गई है।उक्त व्यक्ति की पहचान दसरथडीह ग्राम के संतोष पासवान और राम स्वार्थ पासवान के रूप में किया गया है जिसकी पुष्टि सिंघिया के थाना अध्यक्ष कृष्ण कांत मण्डल ने किया है।उन्होंने बताये की 22अक्टूबर को जयबीर यादव एवं ओम प्रकाश पासवान के बीच मारपीट की घटना किया गया था उसी मामले में इन दोनों लोगो को गिरफ्तार कर लिया गया तथा जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है
Author: pnews
Post Views: 281