Search
Close this search box.

सिंघिया में नव नियुक्त शिक्षकों का विद्यालय में प्रशिक्षण शुरू होगा

सिंघिया में नव नियुक्त शिक्षकों का विद्यालय में प्रशिक्षण शुरू होगा

बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखण्ड में अभी तक 500से अधिक नव नियुक्त शिक्षकों ने योगदान कर चुका है।अब उनलोगों का प्रशिक्षण विद्यालय में होगा इस संदर्भ में (बीआरपी) प्रखण्ड साधन सेवी ,गुरुसेवक पासवान और सुधीर सिंह ने बताये की कल 25अक्टूबर से प्रखण्ड क्षेत्र के कुल138विद्यालय में इनसब शिक्षकों को प्रशिक्षण शुरू होगा जो एक सप्ताह तक चलेगा।उसके बाद उस सब शिक्षकों को वरीय अधिकारियों के द्वारा विद्यालय आवंटित कर दी जायेगी जहाँ पर वे लोग पदस्थापित होंगे।मौके पर ट्रेनर शिक्षक सुनीत कुमार भी मौजूद थे

pnews
Author: pnews

Leave a Comment