Search
Close this search box.

डीएसपी के बॉडीगार्ड ने सिर में मार ली गोली, इलाज के दौरान मौत

डीएसपी के बॉडीगार्ड ने सिर में मार ली गोली, इलाज के दौरान मौत

 

कटिहार. खुद को गोली मार लेने वाले डीएसपी के बॉडी गार्ड की इलाज के दौरान मौत हो गई है. उनका इलाज कटिहार मेडिकल कॉलेज में चल रहा था, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. बता दें कि बीएमपी- 7 में डीएसपी सी.पी. यादव के बॉडीगार्ड दीपक कुमार ने मंगलवार देर रात खुद को गोली मार ली थी. नवगछिया के रहने वाले दीपक ने ऐसा कदम क्यों उठाया यह बता पाने की स्थिति में अभी कोई नहीं है. वरीय पदाधिकारी मामले को लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गए हैं.

हालांकि, डीएसपी के बॉडीगार्ड मौत मामले में नया मोड़ तब आ गया जब गार्ड प्रभारी ने लिखित रूप से बीएमपी- 7 को इसकी यह सूचना दी कि ड्यूटी जाने के दौरान पिस्टल में गोली भरते समय यह हादसा हुआ था. इसके पीछे कारण मिस हैंडलिंग बताया गया. बता दें कि पिस्टल से गोली चलने के बाद बॉडीगार्ड दीपक कुमार के सिर में गोली लग गई थी और वह बुरी तरह घायल हो गया था. कटिहार सहायक थाना बीएमपी-7 परिसर से जुड़े मामले की जांच के लिए एफएसएल टीम भी जुट गई है.

वहीं, दूसरी ओर डीएसपी के बॉडीगार्ड ने खुद को क्यों गोली मारी, इसको लेकर आधिकारिक तौर पर अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं किया गया है. चर्चा यह है बीएमपी- 7 के डीएसपी सी.पी यादव के बॉडीगार्ड दीपक कुमार कुछ तनाव में रहते थे और इस कारण उसने अपने सिर में गोली मार ली. मंगलवार देर रात हुई इस घटना के बाद गंभीर हालत में उसे कटिहार मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया था, लेकिन उसने आखिरकार दम तोड़ दिया.

 

बता दें कि घटना के बाद बीएमपी-7 के कमांडेंट, सदर डीएसपी और अन्य वरीय पदाधिकारी कटिहार मेडिकल कॉलेज पहुंच गए थे और घायल बॉडीगार्ड की हालत पर पूरी नजर रख रहे थे. जवान दीपक की हालत गंभीर थी और उसे बेहतर इलाज के लिए आगे ले जाने की बात कही जा रही थी. लेकिन, इस बीच उनकी मौत हो जाने से सभी पुलिकर्मी हैरान हैं. हालांकि, बीएमपी- 7 और पुलिस विभाग के वरीय पदाधिकारी फिलहाल मामले पर कुछ भी कहने के लिए तैयार नहीं हैं.

pnews
Author: pnews

Leave a Comment