पति-पत्नी,बेटा-बेटी, साला…सड़क हादसे में खत्म हो गया
झारखंड के देवघर में विजयादशमी के दिन बड़ा हादसा हो गया. यहां चितरा के अजय बराज के पास एक बोलेरो अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई. इस हादसे में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई. हालांकि, इस हादसे में बोलेरो चालक की जान बच गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
इस हादसे में जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें मनोज राय (32 वर्षीय) , उनकी पत्नी लवली देवी (28 वर्षीय) , जीवा (3 वर्षीय बेटी), 1 वर्षीय पुत्र, मृतक मुकेश राय का साला रोशन चौधरी शामिल हैं. रोशन चौधरी , देवघर जिले के चितरा थाना क्षेत्र के आसनसोल का रहने वाला था. वह अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था. वहीं, अन्य गिरिडीह के शाखो बांसडीह के रहने वाले थे.
मायके गई थी लवली
जानकारी के मुताबिक, लवली देवी अपने बच्चों के साथ देवघर जिले के आसनसोल गांव मायके आई थी. पति मनोज राय अपनी पत्नी को लेने आसनसोल आया हुआ था. वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ बोलेरो पर सवार होकर बांसडीह के लिए निकला था. तभी यह हादसा हो गया. बोलेरो में साला रोशन चौधरी भी मौजूद था
बोलेरो चला रहे ड्राइवर का संतुलन खो गया और सिकटिया अजय बराज के रेलिंग को तोड़ते हुए गाड़ी नहर में जा गिरी. इस दौरान बोलोरो चालक ने किसी प्रकार गेट खोलकर अपनी जान तो बचा ली, लेकिन गाड़ी में सवार परिवार के पांच सदस्यों की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई. सूचना मिलते ही मौके पर चितरा थाना प्रभारी राजीव कुमार पहुंचे. स्थानीय लोगों की मदद से सभी शवों को कड़ी मशक्कत से नहर से निकाला गया. वहीं, हादसे में मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों ने आरोपी ड्राइवर के खिलाफ पुलिस से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.