माँ दुर्गा के प्रतिमा का विसर्जन कोल्हुआघाट स्थित करेह नदी में किया गया है
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखण्ड के अंतर्गत जहांगीरपुर पंचायत के अंतर्गत कोल्हुआघाट स्थित करेह नदी के पानी मे आज बुधवार को माँ दुर्गा के प्रतिमा का विसर्जन किया गया है उक्त विसर्जन के समय जहांगीरपुर बेहट फुलहरा भटन्डी सिबैया अगरौल ग्राम के अलावे अन्य कई गांव के श्रद्धालु लोग उपस्थित थे तथा जो लोग विजयादसमी के दिन हंसी खुसी से पूजा अर्चना किये थे वे सभी लोग आज विसर्जन को लेकर काफी दुख व्यक्त कर रहे थे सभी लोगो के आंखों में आंसू भड़ गया था।क्या बच्चे क्या बूढ़े महिला पुरुष सब के सब गम में मदहोश होकर माता के विसर्जन कार्यक्रम में शरीक हुए थे
Author: pnews
Post Views: 452