Search
Close this search box.

रोसड़ा को जिला का दर्जा दिलाने के लिए मैं और मेरी पार्टी रोसड़ा वासियों के लिए सदैव तत्पर हूं :विधायक मुन्ना

रोसड़ा को जिला का दर्जा दिलाने के लिए मैं और मेरी पार्टी रोसड़ा वासियों के लिए सदैव तत्पर हूं :विधायक मुन्ना

 

विजयादशमी के दिन किसी निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए रोसड़ा विधानसभा के पूर्व विधायक व वारिसनगर विधानसभा के वर्तमान विधायक अशोक कुमार उर्फ मुन्ना मंडल रोसड़ा में चल 44 दिनों से रोसड़ा को जिला बनाने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन स्थल सिनेमा चौक होकर वो किसी कार्यक्रम में जा रहे थे तभी उनकी गाड़ी धरना स्थल के निकट जाम में फंस गई इसके बाद उनकी नजर धरनार्थियों पर पड़ी उन्होंने अपने सहयोगियों के माध्यम से धरना में शामिल लोगों को अपनी गाड़ी के नजदीक बुलाया और उन्होंने कहा मैं रोसड़ा को जिला का दर्जा दिलाने के लिए मैं और मेरी पार्टी रोसड़ा वासियों के लिए सदैव तत्पर हूं तथा उन्होंने धरनार्थियों से का इस बार 6 नवंबर से मानसून सत्र में मुख्यमंत्री जी के पास रोसड़ा जिला की मांग तथा रोसड़ा अनुमंडल वासियों के द्वारा 11 सितंबर से चल रहे अनिश्चितकालीन धरना के विषय में मैं मुख्यमंत्री जी को जानकारी देकर जल्द से जल्द इस चिर प्रतीक्षित मांग को पूरा करने का आग्रह व हर संभव प्रयास करूंगा। तथा रोसड़ा वासियों की एक की एक शिष्टमंडल टीम से भी मुख्यमंत्री से मिलवा कर जल्द से जल्द यहां की जन समस्या को दूर करने का का वादा किया। इस संदर्भ में धरनार्थियों की शिष्टमंडल मंडल टीम युवा नेता सह अधिवक्ता मिश्रा विश्व बारूद के नेतृत्व में वारिसनगर के विधायक अशोक कुमार उर्फ मुन्ना मंडल जी को जिला बनाने की मांग को लेकर आवेदन सौंपा। बता दें कि रोसड़ा अनुमंडल को जिला का दर्जा दिलाने हेतु युवा नेता सह अधिवक्ता मिश्रा विश्व बारूद के नेतृत्व में चल रहे अनिश्चितकालीन धरना आज 45वें दिन भी जारी है। धरना में मो. जावेद, मो. सरताज, गौरव कुमार, शौर्य सिंह, अर्जुन सिंह, संजीव कुमार, बादल कुमार, अमरदीप कुमार, राहुल कुमार, सिकंदर यादव, रंजीत महतो, मो. सुल्तान समेत दर्जनों रोसड़ा अनुमंडल वासी धरना में शामिल थे

pnews
Author: pnews

Leave a Comment

Read More

मयंक अग्रवाल पुरस्कार विजेता फिल्म निर्देशक विपिन अग्निहोत्री के चैट शो स्पीक अप का हिस्सा इस जनवरी में अमेज़न प्राइम पर स्ट्रीम होने वाले चैट शो स्पीक अप में प्रमुख उद्यमी और रियल एस्टेट विशेषज्ञ मयंक अग्रवाल शामिल होने जा रहे हैं। मयंक अग्रवाल ने कहा, “मुझे उम्मीद है कि मेरी यात्रा को साझा करने से अन्य लोगों को उद्यमिता और रियल एस्टेट के बारे में जानने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा, जिससे वे अपने तरीके से सार्थक प्रभाव पैदा करने में सक्षम होंगे।” विपिन अग्निहोत्री के अनुसार, इस 12 एपिसोड की श्रृंखला में जीवन के विभिन्न क्षेत्रों से 12 व्यक्तित्व शामिल होंगे। “पांच एपिसोड पहले ही शूट किए जा चुके हैं और आने वाले दिनों में हम बाकी एपिसोड की शूटिंग पूरी कर लेंगे,” विपिन अग्निहोत्री ने कहा। मयंक अग्रवाल के चयन के बारे में बात करते हुए, विपिन ने कहा कि वे आज के युवाओं का प्रतिनिधित्व करते हैं और उनका शामिल होना बहुत से व्यक्तियों को ऐसी गतिविधियों में शामिल होने के लिए प्रेरित करेगा जो उनके पेशेवर उत्कृष्टता के लिए उपयोगी हों।