Search
Close this search box.

CISF जवान से दब गया राइफल का ट्रिगर, सिर के आर-पार निकली गोली

CISF जवान से दब गया राइफल का ट्रिगर, सिर के आर-पार निकली गोली

राजस्थान में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. 25 नवंबर को वोटिंग होगी, वहीं तीन दिसंबर को नतीजे आएंगे. चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए राजस्थान पुलिस के साथ-साथ पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई है. बीते सोमवार को राजस्थान के फतेहपुर में चुनाव ड्यूटी करने आए एक सीआईएसएफ जवान की अपनी ही सर्विस रिवॉल्वर से गोली लगने से मौत हो गई. मृतक जवान राजस्थान के ही झुंझुनू जिले का रहने वाला था. सूचना मिलने पर मृतक जवान के परिजन फतेहपुर पहुंचे और शव को लेकर गांव आए.

मृतक जवान के नाम देवीलाल काजला था. देवीलाल झंझनू जिले के चनाणा गांव का रहने वाला था. देवीलाल की तैनाती सीआईएसएफ की 402 कंपनी गुवाहाटी, असम में थी. राजस्थान विधानसभा चुनाव में देवीलाल की ड्यूटी लगी थी. वह अपनी कंपनी के साथ यहां आया हुआ था. बीते सोमवार को देवीलाल चुनाव अधिकारियों के साथ कार में बैठा था, तभी उसकी इंसास राइफल से ट्रिग्रर दबने से गोली चल गई. गोली मुंह के नीचे से घुसती हुई गाड़ी की छत से निकल गई.

कार में गोली चलते ही सकते में आ गए चुनाव अधिकारी
हादसे के समय कार में चुनाव अधिकारी भी बैठे हुए थे. गोली की आवाज सुन वह सभी सकते में आ गए. अधिकारियों ने आनन-फानन में घटना की जानकारी पास के पुलिस थाने को दी. सूचना मिलने पर डीएम, एसपी सहित पुलिस और सीआईएसएफ की टीम मौके पर पहुंच गई. पुलिस टीम ने जवान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जवान के परिजनों को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलने पर जवान के घरवाले भी मौके पर पहुंच गए.

जिला कलेक्ट्रर सौरभ स्वामी, एसपी परिस देशमुख, सीआईएसएफ के अधिकारियों सहित अन्य पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में जवान को गार्ड ऑफ ऑनर देकर अंतिम विदाई दी गई. जिला कलेक्ट्रर सौरभ स्वामी ने बताया कि परिजनों को बुलाकर जवान के सव का पोस्टमार्टम करवाया गया और शव को परिजनों को सौंप दिया गया. वहीं हादसे पर चीफ इलेक्शन कमीश्नर, सीओ सहित जिले के अधिकारियों ने गहरी सवेदना वक्त की. चुनाव आयोग की तरफ से जवान के परिजनों को 15 लाख रुपए का चेक दिया जाएगा.

pnews
Author: pnews

Leave a Comment