घर में घुसकर अपराधियों ने एक ही परिवार के 4 लोगों को मारी गोली
बिहार के मुजफ्फरपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां एक ही परिवार के 4 लोगों को अपराधियों ने घर में घुसकर गोली मारी है. जिसमे गंभीर हालत में निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. जिसमे एक युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर किया गया है. घटना के बाद पुलिस जांच में जुटी हुई है. घटना जिले के कटरा थाना क्षेत्र के जजुआर गांव का बताया गया है.
घटना को लेकर बताया जा रहा है कि सभी लोग देर रात घर में खाना को खाकर सोने जा रहे थे. तभी बाइक सवार 5 की संख्या में पहुंचे हथियार से लैस अपराधियों ने गोलियों की बौछार कर दी. जिसमे एक ही परिवार के 4 लोगों को गोली लग गई. जिसमे हेम ठाकुर उनकी पत्नी मोती देवी उनका पुत्र अंकित कुमार और अमन कुमार अपराधियों की गोली से घायल हो गए.
मिली जानकारी के मुताबिक घटना के पीछे दुर्गा पूजा के दौरान आपसी विवाद बताया जा रहा है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. पुलिस ने मौके से गोली का आधा दर्जन खोखा भी बरामद किया है. इस दौरान 3 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. जबकि एक के हाथ में गोली लगी हुई है.
सूचना के बाद मौके पर पहुंचे ADD SP शहरियार अख्तर ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. बयान के आधार पर अब आगे की करवाई की जाएगी. परिजन का बयान लिया जा रहा है और आगे की करवाई की जा रही है. मौके पर से गोली का खोखा भी बरामद किया गया. घटना के कारणों के हर बिंदुओं की जांच की जा रही है. इसके अलावा घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी किया जाएगी.