प्याज फिर से महंगा हुआ
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखण्ड क्षेत्र में फिर से एक बार प्याज का कीमत आसमान छूने लगा है जिस प्याज का कीमत 30रु प्रति किलो था बस 4दिन के बाद से आज 60रु0 प्रति किलो हो गया है।आश्चर्य हो गया कि किराना दुकानदार से लेकर हाट बाजार में छोटे छोटे दुकानदार लोग भी 60रु0 की दर से प्रति किलो में बिक्री कर रहा है ।जिससे लोगो के जेब ढीला पड़ने लगा है ।खासकर गरीब लोगों को दाम बढ़ने पर परेसानी बढ़ने लगा है
Author: pnews
Post Views: 444