Search
Close this search box.

सिंघिया में हसनपुर विधानसभा कोर कमेटी की बैठक की गई।

सिंघिया दक्षिणी मंडल अन्तर्गत ग्राम बि0 डीहा में

सिंघिया में हसनपुर विधानसभा कोर कमेटी की बैठक की गई।

विधानसभा प्रभारी अशोक निशाद  के अध्यक्षता में पंचायती राज जिला संयोजक ब्रजेनद्र सिंह मुरारी  के आवास पर हसनपुर विधानसभा कोर कमेटी की बैठक की गई। जिसमे प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना पर गहन चर्चा कि गई , साथ ही 5 नवम्बर को मुजफ्फरपुर में गृह  मंत्री अमीत शाह के रैली में भाग लेने को लेकर तैयारी करने की अपील कि गई। इसके अलावा पार्टी के वुथ सशक्तिकरण को मजबूत करने को लेकर कार्य किया जाएं। बैठक में विधानसभा संयोजक बैदनाथ झा , पंचायती राज जिला संयोजक ब्रजेनद्र सिंह , जिला प्रवक्ता टुन टुन सिंह , मंडल अध्यक्ष ब्रज भुषण यादव , हसनपुर पूर्वी मंडल अध्यक्ष संजय सिंह लल्लू , पश्चिमी मंडल अध्यक्ष रिषि राज सिंह , बिथान मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण यादव , अति पिछड़ा जिला महामंत्री अमीत ठाकुर , मंडल प्रभारी रामबालक कुशवाहा , मंडल कोषाध्यक्ष पंकज कुमार यादव , आईटी सेल प्रभारी श्याम सुंदर पासवान , रौशन कुमार सिंह , महामंत्री जगजीत सिंह , गोपाल पासवान इत्यादि लोग उपस्थित थे।

pnews
Author: pnews

Leave a Comment