KHF संगठन द्वारा बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाने का प्रयास
पन्ना मध्यप्रदेश
ग्राम रीछुल तहसील नागौद जिला सतना Kaushalya Humanity Foundation KHF संगठन द्वारा दशहरा के शुभ अवसर पर KHF संगठन द्वारा नमकीन बिस्किट वितरण कर बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाने का छोटा सा प्रयास किया KHF संगठन द्वारा लगातार जनहित के कार्य जारी है KHF संगठन की संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष अर्चना सिंगरौल के प्रयासों से लगातार टीम पूरे देश में बढ़ती जा रही है KHF संगठन का मुख्य कार्यालय पवई जिला पन्ना मध्य प्रदेश में है, KHF संगठन क्या है, उद्देश्य जनसंख्या वृद्धि, अशिक्षा, बालविवाह, बेमेलविवाह, दहेज, सट्टा, जुआ, मद्यपान, अंधविश्वास, अमानवी यव्यवहार, धूम्रपान आदि सामाजिक बुराइयों के दुष्परिणामों आदि से अवगत करवा कर, प्रयास सामाजिक संगठन समाज को इन सब बुराइयों से मुक्त कर सत्यनिष्ठ, विज्ञान सम्मत, तर्क सम्मत और प्रगतिशील जीवन जीने के लिए प्रोत्साहित करना तथा अपनी अपनी मौलिक पहचान को कायम रखते हुए सभ्य मानव समाज की स्थापना करना KHF संगठन क्या करता है समाज के लोगों के स्वास्थ्य, खेलकूद, मनोरंजन और सांस्कृतिक उत्थान के लिए जरूरी कार्य करना। भारतवर्ष में समाज के गरीब अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अल्पसंख्यक आदिवासी बनवासी विकलांग अनाथ असहाय वृद्ध व्यक्तियों महिलाओं कामकाजी महिलाओं परित्यक्ता एवं विधवा महिलाएं एवं बालक बालिकाओं के कल्याण एवं उत्थान के लिए शिक्षा तकनीकी शिक्षा व्यावसायिक शिक्षा हैंडीक्राफ्ट शिक्षा हस्तशिल्प प्रशिक्षण एवं सेमिनार तथा स्वरोजगार शिक्षा केंद्रों की स्थापना करना और उनका संचालन करना तथा आर्थिक मदद करना एवं ऋण उपलब्ध कराना। अर्चना सिंगरौल कौन है कहाँ की है क्या करती हैं पवई जिला पन्ना की रहने वाली समाज सेविका KHF संगठन की संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं