Search
Close this search box.

चार बच्चो के पिता ने धोखाधड़ी कर की तीसरी शादी

चार बच्चो के पिता ने धोखाधड़ी कर की तीसरी शादी

बिहार के सीवान में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां चार बच्चो के पिता ने धोखाधड़ी कर तीसरी शादी कर ली हैं. जिसके बाद से बवाल मचा हुआ हैं. लड़की के पिता ने थाना में आवेदन देकर पुलिस प्रसाशन से लड़का और अगुवा के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने का गुहार लगाया है.

पूरा मामला मैरवा थाना क्षेत्र के बैंकुंठछापर गांव का हैं. बताया जा रहा है कि चार बच्चों के पिता जुम्मन उर्फ मनौवर अली ने 2007 में यूपी के मझौली राज के असगर अली के पुत्री समा परवीन से मुस्लिम रीति रिवाज से शादी की थी. जिसके बाद चार बच्चे हुए.लेकिन पहली पत्नी को हमेशा परेशान करता था.जिसको लेकर उसके पत्नी ने उसे छोड़ दिया. वही दूसरी शादी वर्ष 2016 में बनकटा के रजिया खातून से हुआ. लेकिन पूर्व की शादी की जानकारी परिजनों को जब हुई तो तलाक हो गया.

वहीं, उसके बाद उसने फिर तीसरी शादी हुसैनगंज के सलोनेपुर गांव के मोहम्मद असलम की पुत्री से धोखाधड़ी से कर लिया. जिसको लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश बना हुआ है. इस मामले में लड़की के पिता मोहम्मद असलम ने लड़के तथा अगुवा को आरोपित करते हुए थाना में आवेदन दिया है. आरोपित लड़का जुम्मन मंसूरी उर्फ मनौवर अली तथा अगुवा हमीद मियां के पुत्र मीर हसन है.

इस मामले को लेकर पुलिस ने कहा है कि मामला दर्ज कर लिया गया है. कार्रवाई की जा रही है. जल्द से जल्द इस मामले को लेकर सुलझा दिया जाएगा. इस घटना के बाद इलाके के लोगों में गुस्सा है और वो जल्द से जल्द से इस मामले को सुलझाने की मांग कर रहे हैं.

pnews
Author: pnews

Leave a Comment

Read More

मयंक अग्रवाल पुरस्कार विजेता फिल्म निर्देशक विपिन अग्निहोत्री के चैट शो स्पीक अप का हिस्सा इस जनवरी में अमेज़न प्राइम पर स्ट्रीम होने वाले चैट शो स्पीक अप में प्रमुख उद्यमी और रियल एस्टेट विशेषज्ञ मयंक अग्रवाल शामिल होने जा रहे हैं। मयंक अग्रवाल ने कहा, “मुझे उम्मीद है कि मेरी यात्रा को साझा करने से अन्य लोगों को उद्यमिता और रियल एस्टेट के बारे में जानने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा, जिससे वे अपने तरीके से सार्थक प्रभाव पैदा करने में सक्षम होंगे।” विपिन अग्निहोत्री के अनुसार, इस 12 एपिसोड की श्रृंखला में जीवन के विभिन्न क्षेत्रों से 12 व्यक्तित्व शामिल होंगे। “पांच एपिसोड पहले ही शूट किए जा चुके हैं और आने वाले दिनों में हम बाकी एपिसोड की शूटिंग पूरी कर लेंगे,” विपिन अग्निहोत्री ने कहा। मयंक अग्रवाल के चयन के बारे में बात करते हुए, विपिन ने कहा कि वे आज के युवाओं का प्रतिनिधित्व करते हैं और उनका शामिल होना बहुत से व्यक्तियों को ऐसी गतिविधियों में शामिल होने के लिए प्रेरित करेगा जो उनके पेशेवर उत्कृष्टता के लिए उपयोगी हों।