47 दिनों से रोसड़ा अनुमंडल को जिला बनाने के लिए अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहा
47 दिनों से रोसड़ा अनुमंडल को जिला बनाने के लिए अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन सिनेमा चौक स्थित टावर पर युवा नेता सह अधिवक्ता मिश्रा विश्व बारूद के नेतृत्व में जारी है अभी तक शासन व प्रशासन के कोई व्यक्ति व स्थानीय जनप्रतिनिधि धरनार्थियों से मिलने के लिए नहीं आए हैं क्षेत्र की जनता में आक्रोश का माहौल है आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव में वोट बहिष्कार करने की बात अनुमंडल वासी धरनार्थियों ने कही। धरना में मिश्रा विश्व बारूद, दीपक कुमार मल्लिक, विमलेश कुमार, मनीष कुमार, विकास प्रियदर्शी, बालकृष्ण सिंह, अभिषेक सिंह, बैजू शाह, दीपक कुमार सिंह समेत रोसड़ा अनुमंडल के दर्जनों लोग उपस्थित थे।
Author: pnews
Post Views: 382