Search
Close this search box.

जमीनी विवाद को लेकर जमकर चले लाठी-डंडे, 4 की हालत नाजुक

जमीनी विवाद को लेकर जमकर चले लाठी-डंडे, 4 की हालत नाजुक

बिहार के बगहा में अलग-अलग जगहों पर जमीनी विवाद में जमकर लाठी-डंडे चले. एक घटना शास्त्रीनगर की है, तो दूसरी बड़गांव की. इन घटनाओं में दर्जनभर से ज्यादा लोग बुरी तरह जख्मी हुए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए SDH में भर्ती कराया गया है. इनमें दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. लिहाजा उन्हें बेतिया रेफर किया गया है. नगर थाना पुलिस मामलों की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. इन सभी घटनाओं की पुष्टि SDH के पूर्व डीएस डॉ एसपी अग्रवाल व चिकित्सा पदाधिकारी विनय कुमार ने की है.

बगहा में शुक्रवार (27 अक्टूबर) की रात को कई सड़क दुर्घटनाएं भी देखने को मिली. बगहा में हुए सड़क दुर्घटनाओं में ऑटो चालक की दर्दनाक मौत हो गई, तो चौतरवा में बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. बगहा में धान लदा ऑटो अनियंत्रित होकर अचानक पलट गया. जिससे ऑटो में दबकर चालक की दर्दनाक मौत हो गई. घटना नगर थाना क्षेत्र के परसा मोड़ के समीप की बताई जा रही है. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना 112 नम्बर पर कॉल कर के पुलिस को दी. मौके पर पहुचीं पुलिस ने ऑटो चालक को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मृतक की पहचान बीबी बनकटवा निवासी के रूप में की गई है. वहीं दूसरी घटना चौतरवा थाना क्षेत्र के धनहा रतवल मुख्य सड़क पर हुई जहां तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकरा गई. घटना में बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से ज़ख़्मी हो गए. जिन्हें पुलिस के सहयोग से SDH में भर्ती कराया गया, नाज़ुक स्थिति के कारण फ़र्स्ट एड के बाद बेहतर इलाज़ के लिए उन्हें GMCH बेतिया रेफर कर दिया गया है.

pnews
Author: pnews

Leave a Comment

Read More

मयंक अग्रवाल पुरस्कार विजेता फिल्म निर्देशक विपिन अग्निहोत्री के चैट शो स्पीक अप का हिस्सा इस जनवरी में अमेज़न प्राइम पर स्ट्रीम होने वाले चैट शो स्पीक अप में प्रमुख उद्यमी और रियल एस्टेट विशेषज्ञ मयंक अग्रवाल शामिल होने जा रहे हैं। मयंक अग्रवाल ने कहा, “मुझे उम्मीद है कि मेरी यात्रा को साझा करने से अन्य लोगों को उद्यमिता और रियल एस्टेट के बारे में जानने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा, जिससे वे अपने तरीके से सार्थक प्रभाव पैदा करने में सक्षम होंगे।” विपिन अग्निहोत्री के अनुसार, इस 12 एपिसोड की श्रृंखला में जीवन के विभिन्न क्षेत्रों से 12 व्यक्तित्व शामिल होंगे। “पांच एपिसोड पहले ही शूट किए जा चुके हैं और आने वाले दिनों में हम बाकी एपिसोड की शूटिंग पूरी कर लेंगे,” विपिन अग्निहोत्री ने कहा। मयंक अग्रवाल के चयन के बारे में बात करते हुए, विपिन ने कहा कि वे आज के युवाओं का प्रतिनिधित्व करते हैं और उनका शामिल होना बहुत से व्यक्तियों को ऐसी गतिविधियों में शामिल होने के लिए प्रेरित करेगा जो उनके पेशेवर उत्कृष्टता के लिए उपयोगी हों।