परोरिया में ट्रक की ठोकर लगने से एक स्कूली लड़की की मौत
बिहार के समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र के परोरिया में ट्रक की ठोकर लगने से एक स्कूली लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई है जिसे स्थानीय लोगो ने इलाज करवाने के लिये रोसड़ा अस्पताल ले गया है।जहाँ से डॉक्टर ने स्थिति गंभीर रहने पर डीएमसीएच रेफर कर दिया ।दरभंगा ले जाने के क्रम में उक्त लड़की की मौत हो गई है।मृतक लड़की की पहचान थाना क्षेत्र के परोरिया ग्राम के संतोष पंडित के 15वर्षीय पुत्री स्वीटी कुमारी के रूप में किया गया है घटना के बारे में बताया गया की सुबह लगभगव9बजे में स्वीटी कुमारी कोचिंग करके अपने घर लौट रही थी कि रोसड़ा तरफ से सिंघिया की ओर बालू लधी ट्रक तेजगति से जा रहा था जो स्कूली लड़की को मौके पर ही कुचल डाला था हालांकि ग्रामीणों के सहयोग से ट्रक और चालक को पकड़ लिए जाने की सूचना मिल रही है परंतु अधिकारी पुष्टि अभी नही हुआ है।इस प्रकार की घटना से लोगो मे भी आक्रोश व्याप्त है।