मुंगैला में पोखरी में डूबने से4वर्ष के एक महादित बच्चे की मौत
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखण्ड के अंतर्गत बिष्णुपुर क्योटहर पंचायत स्थित मुंगैला में पोखरी में डूबने से एक महादित बच्चे की मौत हो गई।उक्त मृतक की पहचान मुंगैला ग्राम के बिनोद मांझी के पुत्र रितेश कुमार के रूप में किया गया है ।इस घटना की जानकारी सिंघिया पुलिस को मिलते ही थाना अध्यक्ष कृष्ण कांत मण्डल ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के लिये सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिए है।
Author: pnews
Post Views: 585