Follow Us

चंद्रदेव ने आज धरा पर है अमृत बरसाया

चंद्रदेव ने आज धरा पर है अमृत बरसाया
———————————
सुंदरी देवी सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल बटहा के हरित परिसर में बीते शनिवार की देर संध्या शरद पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन किया गया। शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की रामकृष्ण शाखा के मुख्य शिक्षक अभिषेक कुमार द्वारा ध्वजारोहण कर किया गया। शाखा कार्यवाह रामचन्द्र मंडल ने शरद पूर्णिमा की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के उद्देश्य की विस्तृत जानकारी दी। विजयव्रत कंठ ने ‘शरद पूर्णिमा की वेला ने सबका मन हर्षाया। चंद्रदेव ने आज धरा पर है अमृत बरसाया शीर्षक पंक्तियों का सस्वर पाठ किया। रवीन्द्र ठाकुर ने एकल गीत प्रस्तुत किया। इस अवसर पर रोमांचक कब्बड्डी मैच भी खेला गया जिसमें ननसैनिक छात्रों की टीम ने विवेक कुमार की कप्तानी में सैनिक छात्रों की टीम को तेरह अंकों से परास्त किया। एक अन्य मुकाबले में कक्षा दशम की टीम ने राजा कुमार की कप्तानी में कक्षा नवम को छब्बीस अंकों से हराया। कार्यक्रम का समापन संघ प्रार्थना से हुआ। इस अवसर पर स्वयंसेवक के बीच खीर के रूप में प्रसाद वितरण किया गया। मौके पर छात्रावास अधीक्षक घनश्याम मिश्र, उपाधीक्षक रामकुमार सिंह, विपिन कुमार विभूति, शत्रुघ्न सिंह, राघवेन्द्र कुमार, ललित कुमार झा, मंजीत कुमार चौबे,ऋषिकेश सिंह, सिकंदर कुमार,मनोज कुमार, साहिल कुमार रामचन्द्र राम,रामध्यान महतो,महेश महतो, सुनील महतो, संजय पासवान, रामोतार पासवान, संजय कुमार आदि मौजूद थे।

pnews
Author: pnews

Leave a Comment