Search
Close this search box.

लगमा के लाल खगेश रंजन ने बीपीएससी में 173वां रैंक लाकर पूरे सिंघिया प्रखण्ड का नाम रौशन किया

लगमा के लाल खगेश रंजन ने बीपीएससी में 173वां रैंक लाकर पूरे सिंघिया प्रखण्ड का नाम रौशन किया

 

बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखण्ड के अंतर्गत जहांगीरपुर पंचायत स्थित लगमा ग्राम के सतीश प्रसाद सिंह के बड़े पुत्र खगेश रंजन ने बीपीएससी परीक्षा में 173वां रैंक प्राप्त कर लगमा ग्राम के साथ साथ पूरे सिंघिया प्रखण्ड का नाम रौशन किया है ।बताते चले कि खगेश दो भाई है छोटा भाई अभिषेक रंजन इंजीनियर है तो वही खगेस ने सबसे पहले 2015 में बिहार पुलिस के पद पर सफलता प्राप्त कर 2022 तक नौकरी किया उसके बाद उन्होंने परिवहन विभाग में सब इंस्पेक्टर के पद सफलता प्राप्त कर बिहार पुलिस के नौकरी को छोड़कर परिवहन विभाग में नौकरी करने के बाद बीपीएससी में सफलता प्राप्त कर असिस्टेंट डायरेक्टर के पद पर चयनित हुए है।इस सफलता पर उन्होंने खुद की मेहनत परिवार एवं दोस्त का श्रेय बता रहे है इन्होंने प्रारंभिक शिक्षा मध्य विद्यालय लगमा दक्षिण, ऊंच शिक्षा एस के कॉलेज थतिया रोसड़ा से प्राप्त किया है।इस सफलता पर अन्य छात्रों को प्रेरणा दे रहे है कि लक्ष्य निर्धारित करने पर तैयारी करने पर जरूर सफलता मिलता है।इनकी सफलता पर माता पिता के अलावे अन्य लोगो ग्रामीणों में भी काफी खुसी देखने को मिला है।माता पिता ने बताये की दो बार दरोगा के परीक्षा में भी कुछ कम प्राप्तांक मिलने पर असफल हो गया था फिर भी हार नहीं माने और तैयारी कर बीपीएससी में सफलता तो प्राप्त किया लेकिन इसका मन यूपीएससी करने का है और पढ़ाई जारी रखे हुए है आश्चर्य की बात तो यह है कि सरकारी नौकरी करते हुए इन्होंने बीपीएससी कर लिया।खगेश के दादा राम सुखित सिंह भी शिक्षाविद रहे है।इसके सफलता पर समाजसेवी शिक्षक मनोज सिंह ने भी बधाई दिए है तथा आम युवा को खगेश से प्रेरणा लेने की बात बताये है।

pnews
Author: pnews

Leave a Comment