Search
Close this search box.

SDM अमित कुमार बने प्रशिक्षुक BDO खुशी से झूम उठे। दोस्तो का टोलियों

*SDM अमित कुमार बने प्रशिक्षुक BDO खुशी से झूम उठे। दोस्तो का टोलियों*

समाजसेवी त्रिभुवन कुमार ने कहा हमारे बेहद करीबी मित्र दरभंगा का आन बान शान बिहार प्रशासनिक सेवा 65 वीं बैच के अधिकारी अमित कुमार को सहरसा जिला अंतर्गत सिमरी बख्तियारपुर के नए प्रखंड विकास पदाधिकारी बनाया गया है। यह जानकर हम सभी मित्रों में काफी खुशी महसूस हो रहा है और गर्व भी होता है एक साथ कदम से कदम चलने वाले मित्र सफलता की ऊंची शिखर तक पहुंच रहे हैं जिससे हम युवाओं के अंदर भी एक उत्सुकता जाग रहा है और मुकाम हासिल करने हेतु सक्रियता और सजकता भी बढ़ रहा है कोई भी अधिकारी किसी खास परिवार या किसी खास घर या किसी खास शहर के नहीं होते हैं उनको उनके कर्मों मेहनत व संघर्ष उनको खास बनाता है यह बात हर किसी को समझने की आवश्यकता है अमित कुमार को इतने बड़े पद पर जाने से हम लोगों को यह एहसास हो गया है मेहनत और सफलता इस बात का इंतजार नहीं करता है कि वह किस परिवार का है एक निम्न परिवार के सरल स्वभाव के धनी मेरे जिगरे मित्र को नई जिम्मेदारी मिलने पर हम सभी मित्रगण और दरभंगा जिला वासियों की ओर से हार्दिक हार्दिक बधाई शुभकामनाएं।

pnews
Author: pnews

Leave a Comment