रोसड़ा में पुलिस के लापरवाही से यातायात बाधित रहा
रोसड़ा की हृदय स्थली सिनेमा चौक बीच सड़क पर अवैध फल दुकानदारों के ठेले व अवैध वाहन पड़ाव होने के वजह से दिन भर लगा रहता है जाम यात्रियों को हो रही है आवागम में परेशानी। प्रशासनिक व्यवस्था नहीं रहने के कारण शहर में यातायात व्यवस्था चौपट तथा शहर के सड़कों पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा।
Author: pnews
Post Views: 365