Search
Close this search box.

रोसड़ा अनुमंडल को जिला का दर्जा दिलाने हेतू चल रहे अनिश्चितकालीन धरना का आज 51वां दिन

रोसड़ा अनुमंडल को जिला का दर्जा दिलाने हेतू चल रहे अनिश्चितकालीन धरना का आज 51वां दिन

 

रोसड़ा अनुमंडल को जिला का दर्जा दिलाने हेतू चल रहे अनिश्चितकालीन धरना का आज 51वां दिन भी सिनेमा चौक स्थित टावर परिसर में जारी है जिसमें रोसड़ा अनुमंडल क्षेत्र के व्यवसायी संघ वरिष्ठ नागरिक मंच युवा व्यापारी नौजवान छात्र बुजुर्ग मजदूर चिकित्सा इंजीनियर स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा सभी वर्गों के लोग बड़ी संख्या में धरना में उपस्थित होकर अपना समर्थन दे रहे हैं। आज धरना की अध्यक्षता श्याम सिंह पूर्व नगर पंचायत नप अध्यक्ष के द्वारा किया गया तथा उन्होंने कहा कि 30 वर्षों से लंबित चीर प्रतीक्षित मांग रोसड़ा अनुमंडल को जल्द से जल्द जिला घोषित किया जाए। वहीं प्रतिष्ठित व्यावसायिक कृष्ण कुमार लखोटिया अध्यक्ष चैंबर ऑफ़ कॉमर्स ने कहा रोसड़ा जिला के मानकों में सभी आहर्ताओं को पूरा करता है राजनीतिक इच्छा शक्ति के अभाव में अभी तक अनुमंडल को जिला का दर्जा नहीं दिया गया है वही वरिष्ठ नागरिक मंच के सचिव रामेश्वर पूर्वे ने कहा अनुमंडल को जिला का दर्जा प्राप्त होने से यहां के सभी लोगों को सभी सुख सुविधा उपलब्ध होगी। वही विनोद देव अध्यक्ष व्यावसायिक संघ ने कहा यहां के व्यवसायी को और व्यापार में नए अवसर प्रदान होंगे। बिहार प्रदेश में रोसड़ा सब दिन व्यापार के मामले में अपनी उत्कृष्ट भूमिका और स्थान बनाई हुई है। लेकिन यहां के जनप्रतिनिधि उदासीन रवैया अपनाए हुए हैं। धरना में उपस्थित लोगों ने कहा रोसड़ा अनुमंडल वासी सभी भेदभाव को मिटा कर एक हो चुके हैं अब जनप्रतिनिधियों से हम लोग उम्मीद रखते हैं कि जल्द से जल्द रोसड़ा को जिला का दर्जा दिलाने के लिए सकारात्मक पहल और कदम उठाने का कार्य करें। धरना में नेतृत्व करता युवा नेता सह अधिवक्ता मिश्रा विश्व बारूद, विनय कुमार राय, नीतीश नायक, कृष्ण कुमार लखोटिया, विनोद देव, दिलीप दास, रास बिहार झा, अजय महतो, डॉ. शंकर कुमार, दिनेश नायक, रमेश कुमार, श्याम बाबू सिंह, संजीव कुमार शर्मा, अर्जुन सिंह, कृष्ण कुमार, विकास प्रियदर्शी, सोनू नायक, रामेश्वर पूर्वे, श्याम शाह, समर सिंह, दिनेश नायक समेत सभी प्रतिष्ठित व्यवसायी और समाज सेवी अनुमंडल के दर्जनों लोग उपस्थित थे।

pnews
Author: pnews

Leave a Comment