सिंघिया पीएचसी का संचालन मात्र2 एमबीबीएस डॉक्टर के सहारे हो रहा है।
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखण्ड के अंतर्गत विष्णुपुर डीहा पंचायत में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में उपस्थित प्रखण्ड चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर एम एम अंसारी ने उपस्थित लोगों एवं अन्य पदाधिकारियों को अगवत करवाये है कि सिंघिया पीएचसी का संचालन मात्र दो एमबीबीएस डॉक्टर के सहारे की जा रही है जबकि प्रतिदिन इस अस्पताल के ओपीडी में कमसे कम तीन सौ से चार सौ तक मरीज का इलाज किया जाता है फिर भी सरकार के द्वारा दी गई गाइड लाइन के अनुसार टीकाकरण विद्यालय के छोटे छोटे बच्चों का हेल्थ जांच परिवार नियोजन महिला प्रसव कार्य इमरजेंसी के अलावे अन्य कई स्वास्थ्य संबंधित कार्य किया जाता है ।वही करही के दिलीप सहनी ने बिष्णुपुर डीहा पंचायत के नाम से टेनुआ में संचालित एचएचसी को करही में संचालित करवाने की मांग किया है।वही बिजली विभाग के एसडीओ ने भी सरकार से मिलने वाली फायदा की जानकारी उपस्थित लोगो को दिए है