*मनी लांड्रिंग केस में 2 नवंबर को ED के सामने पेश होंगे केजरीवाल; प्रशांत किशोर ने कसा तंज, कहा-समाज में एक छवि बनती जा रही है, जो व्यक्ति भाजपा के साथ नहीं है उस पर CBI ED का पड़ेगा छापा*
*मधुबनी:* अरविंद केजरीवाल को 2 नवंबर को ईडी के सामने पेश होना होगा, केजरीवाल से पहले मनीष सिसोदिया और संजय सिंह मनी लांड्रिंग मामले में जेल जा चुके हैं। इस मामले में जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को बुलाए या किसी दूसरे को। समाज में एक छवि बनती जा रही है कि जो व्यक्ति, जो नेता बीजेपी के साथ नहीं है उस पर ईडी-सीबीआई का छापा पड़ेगा। ईडी-सीबीआई अपना काम करे, जिसने गलती की है उसकी जांच हो, उसको सजा मिले, जनता को उससे दिक्कत नहीं है। दिक्कत इस बात से होती है कि जिस आदमी की जांच चल रही है, वही आदमी पलटकर अगर भाजपा में चला जाए तो जांच रुक जाएगी। लोगों को दिक्कत इससे है, लोगों को दिक्कत इससे नहीं है कि लालू यादव और अरविंद केजरीवाल, टीएमसी के खिलाफ जांच चल रही है। अगर आपने गलती की है और सरकार जांच करना चाहती है, तो जांच होनी चाहिए।
*लोग कहते हैं कि भाजपा वाशिंग मशीन है, जो पार्टी ज्वाइन करेगा वो साधु हो जाएगा: प्रशांत किशोर*
मधुबनी के हरलाखी में प्रशांत किशोर ने पत्रकारों से बातचीत में आगे कहा कि मान लीजिए मैं ये भी तर्क मान लेता हूं कि सब ईमानदार लोग भाजपा में ही हैं, सारे चोर विपक्ष में हैं। सबसे बड़ी दिक्कत ये है कि जिस भी पक्ष के आदमी पर आप संज्ञान लेकर आप चला रहे हैं, अभियोजन कर रहे हैं, सीबीआई, ईडी का रेड कर रहे हैं कल होकर वही भाजपा ज्वाइन कर ले तो वो साधू हो जाएगा, दिक्कत उस बात से है। लोगों को, समाज को इस बात से दिक्कत होनी चाहिए कि अगर कल तक कानून की नजर में वो आदमी गलत था, दोषी था, जांच के योग्य था तो भाजपा ज्वाइन कर लेने भर से वो साफ कैसे हो जाएगा। इसलिए लोग कहते हैं कि भाजपा वाशिंग मशीन है, तब लोगों के मन में ये बात आती है कि इन जांच एजेंसियों का उपयोग आप जांच के लिए नहीं बल्कि उनको डराने के लिए कर रहे हैं ताकि लोग आपके सामने खड़े न हो, लोकतंत्र में कोई आपका विरोध न करे ये दिक्कत है।