सिंघिया में शिक्षा विभाग के के0 के0 पाठक का खौफ नहीं वरीय शिक्षक रहते हुए कनीय शिक्षक प्रभार में है
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के शिक्षा विभाग में शिक्षा विभाग के अपर सचिव के0के0 पाठक का खौफ नहीं देखने को मिल रहा है चुकी स्थानीय अधिकारियों के लापरवाही बरतने के कारण आधा दर्जन से अधिक विद्यालयों में वरीय सीनियर शिक्षक को रहते हुए उसके जगह पर कनीय जूनियर शिक्षक प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद पर कई वर्षो से पद स्थापित है । जबकि सरकार का मुख्य आदेश था की वरीय शिक्षक रहते हुए कनीय शिक्षक प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद पर नहीं रहेंगे।
Author: pnews
Post Views: 1,466