Follow Us

अक्षरा सिंह पर रूपया फेकने और नाचने का विडिओ वायरल हो रहा है और वाह मस्ती से नाच रही है

अक्षरा सिंह पर रूपया फेकने और नाचने का विडिओ वायरल हो रहा है और वाह मस्ती से नाच रही है


सिंघिया नगर पंचायत के लोग भी अब अक्षरा सिंह के विरुद्ध करने लगा है

बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया नगर पंचायत स्थित सिबैया ग्राम के लोगो ने भी अब अक्षरा सिंह का विरोध करने लगा है की वह मंच पर माइक फेक कर अच्छा काम नहीं किया है विजय महतो का कहना है की हमलोग भी छठ पर्व में किसी कलाकार का प्रोग्राम करवाते लेकिन अब हमलोगों को डर हो गया सो डीजे बजा लूंगा अपने से नाच गान कर लूंगा मगर किसी फेमस कलाकार को नही लाऊंगा। एक तरफ शिवेश मिश्रा ने भी अक्षरा के चाल और बातों पर प्रतिक्रिया दे रहे है अक्षरा सिंह ने माइक फेक कर सरस्वती को अपमान किया है तीन वर्ष पहले आपने क्या किया था लोग रुपिया फेक रहा है और आप नाच रही है उसमे मजा आ रहा था

pnews
Author: pnews

Leave a Comment