लहंगा-चोली पहनकर घोड़े पर सवार हुईं अक्षरा सिंह, फैन्स बोले- आप लूटेंगी यूपी-बिहार
भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री में अपने टैलेंट के दम पर पहचान बनाने वालीं अक्षरा सिंह सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं. भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह अपनी एक्टिंग और सिंगिंग के लिए अक्सर ही सुर्खियों बटोरती रहती हैं. अब एक फिर अक्षरा सिंह ने अपने गाना वीडियो के जरिए बवाल मचा दिया है.
भोजपुरी सिंगर का नया गाना ‘यूपी-बिहार लूटने’ लेकर आई हैं. इस गाने में अक्षरा सिंह की अदाएं देखने लायक हैं. एक्ट्रेस नए सॉन्ग में कभी चाबुक और बंदूक लिए, घोड़े की सवारी करती नजर आती हैं. कभी अपनी कमर झूलाती दिखाई देती हैं.
भोजपुरी गाने यूपी-बिहार लूटने में अक्षरा सिंह जबरदस्त कमर मटकाती नजर आ रही हैं. यूपी-बिहार लूटने सॉन्ग वीडियो में अक्षरा सिंह पहले तो लहंगा-चोली पहने कमर मटकाती हैं. वह क्रॉप टॉप और डेनिम शॉट्स में कई सारे बैकग्राउंड डांसर्स के साथ डांस करती दिखाई देती हैं.
अक्षरा सिंह का नया गाना यूपी-बिहार लूटने 1 नवंबर को टी-सीरीज हमार भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. अक्षरा सिंह के नए गाने को फैंस से कमाल का रिस्पांस मिल रहा है. यूपी बिहार लूटने सॉन्ग अक्षरा सिंह ने गाया है. लिरिक्स अजित मंडल ने लिखा है. म्यूजिक आर्या शर्मा ने दिया है.