Search
Close this search box.

छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग में इस बार बीजेपी या कांग्रेस? जानिए 14 सीटों का सियासी हाल

छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग में इस बार बीजेपी या कांग्रेस? जानिए 14 सीटों का सियासी हाल

 

छत्तीसगढ़ में पहले चरण की वोटिंग में बस दो दिन का वक्त बचा है. पी न्यूज़ की इलेक्शन टीम सूबे की सभी 90 विधानसभा सीटों पर चल रही हर छोटी-बड़ी राजनीतिक गतिविधियों के बारे में आपको बता रही है. ऐसे में आज बात सरगुजा संभाग की जहां पहुंचे हैं. पी न्यूज़ संवाददाता  पूरे संभाग के सियासी समीकरणों की पड़ताल करते हुए आपके लिए ये ग्राउंड रिपोर्ट भेजी है.

दावा कर रहे हैं. हालांकि इस मुद्दे पर जनता की अलग अलग राय है.

पूरे सरगुजा इलाके में घूमने के बाद ऐसा लगा कि वाकई इस बार सरगुजा में कांग्रेस की राह बहुत आसान नहीं है.

सरगुजा संभाग में बीजेपी-कांग्रेस को अब तक मिली सीटें

वर्ष
2003 भाजपा-10
कांग्रेस – 04

2008
भाजपा- 09
कांग्रेस – 05

2013
भाजपा- 07
कांग्रेस- 07

2018
भाजपा- 0
कांग्रेस- 14

(2) छत्तीसगढ़ में विधानसभा सीटों का गणित

छत्तीसगढ़ में विधानसभा सीटों की बात करें तो छत्तीसगढ़ में 90 विधानसभा सीटें हैं, इसमें से 39 सीटें आरक्षित है, जिसमें से 29 अनुसूचित जनजाति यानि (एसटी) सीट है.

प्रदेश की कुल आबादी में 32 फीसदी आदिवासी वर्ग यानी की अनुसूचित जनजाति से है.

सरगुजा संभाग में 6 जिले हैं

सरगुजा, कोरिया, रामानुजगंज-बलरामपुर, सूरजपुर, जशपुर, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर.

pnews
Author: pnews

Leave a Comment