Follow Us

बिहार पुलिस ने पटाखा दुकानदारों के खिलाफ छापेमारी कर भारी मात्रा में प्रतिबंधित पटाखे बरामद किया

बिहार पुलिस ने पटाखा दुकानदारों के खिलाफ छापेमारी कर भारी मात्रा में प्रतिबंधित पटाखे बरामद किया

बिहार के लखीसराय में आगामी दीपावली के त्योहार को देखते हुए जिला प्रशासन ने कड़ा रूख अख्तियार कर लिया है. सरकार के आदेश पर अवैध तरीके से संचालित पटाखा दुकानों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है. आगामी दिवाली पर्व के त्योहार के लिए पटाखे के दुकानदारों ने अवैध तरीके से पटाखों को स्टॉक करके रखा हुआ था.

एसडीएम निशांत कुमार और एएसपी रौशन कुमार के नेतृत्व में एक टीम ने शहर की कई दुकानों में छापेमारी अभियान चलाया. इस अभियान में बगैर लाइसेंस संचालित पटाखा दुकानों में रखे पटाखों को जब्त कर लिया गया. प्रशासन की कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मच गया

बगैर लाइसेंस पटाखा दुकान संचालित करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई
एसडीएम ने बताया कि सरकार के निर्देश पर बगैर लाइसेंस पटाखा दुकान संचालित करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. छापेमारी में लाइसेंस समेत अन्य दस्तावेज नहीं दिखाने पर शहर के कई पटाखा दुकानदारों पर कार्रवाई की गई है

अभियान दिवाली तक लगातार रहेगा जारी
एसडीएम निशांत कुमार ने आगे बताया कि संबंधित दुकानदारों को दुकान से संबंधित कागजात, विस्फोटक सामग्रियों से संबंधित कागजात आदि प्रस्तुत करने का निर्देश दिये गये है. दस्तावेज नहीं रहने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. एसडीएम निशांत कुमार ने आगे बताया कि यह अभियान दिवाली तक लगातार जारी रहेगा.

pnews
Author: pnews

Leave a Comment