दीपावली और छठपुजा में बिजली बाधित नहीं हो इसके लिए जिला टीम कार्य कर रहा है
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड एवम सिंघिया नगर पंचायत के लोगो को दीपावली और छठपुजा को जैसे महान पर्व पर बिजली आपूर्ति बाधित नहीं रहे इसके लिए सिंघिया के कनीय अभियंता कुमार गौरव ने जिला के टीम के द्वारा क्रेजर चार्जर भी सी बी का रख रखाव हेतु पवार हाउस में मरम्मती एवम मेंटीनेंस कार्य करवाया गया है मौके पर सभी मानव बल भी उक्त कार्य में सहयोग किया। जेई कुमार गौरव ने बताया कि दीपावली और छठ पूजा में बिजली बाधित नहीं रहे इसलिए जिला टीम के द्वारा कार्य करवाया गया है
Author: pnews
Post Views: 350