Follow Us

छात्रा का दिन दहाड़े अपहरण करने की कोशिश, एक गिरफ्तार

छात्रा का दिन दहाड़े अपहरण करने की कोशिश, एक गिरफ्तार

 

मुजफ्फरपुर में एक लड़की के दिन दहाड़े अपहरण करने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. बता दें कि यहां छात्रा के अपहरण किया जाने के मामले में ग्रामीणों ने आरोपी युवक को पकड़ कर जमकर पिटाई भी कर दी. आरोपी की पिटाई का वीडियो वायरल हो गया. जिसकी सूचना के बाद कांटी थाना पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

आपको बता दें कि मुजफ्फरपुर जिले में बुधवार की शाम को एक छात्रा के अपहरण कर ले जाने के बाद छात्रा के हल्ला करने पर ग्रामीण जुट गए और आरोपित को पकड़ लिया. फिर भीड़ ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. पकड़ा गया आरोपी अहियापुर थाना क्षेत्र के रहने वाला शातिर गोलु दुबे है.

इस मामले की पुष्टि डीएसपी वेस्ट अभिषेक आनंद ने किया और बताया कि कांटी थाना क्षेत्र में एक छात्रा का अपहरण कर ले जाने के क्रम में छात्रा के द्वारा हल्ला करने पर ग्रामीणों ने पकड़ा था और उसकी जमकर पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया.

पकड़े गए आरोपी का पूर्व का अपराधिक घटनाओं में भी संलिप्तता होने की बात सामने आ रही है.पुलिस मामले में आगे की जांच कर आगे की कार्रवाई करने में जुटी हुई है. फिलहाल गिरफ्तार युवक को जेल भेज दिया गया है.

pnews
Author: pnews

Leave a Comment