बिहार में स्कूल बस पलटने से 14 बच्चे घायल
बिहार के गया से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां एक स्कूली बस पलट जाने से तकरीबन 14 बच्चे घायल हो गए हैं. साथ ही स्कूल की एक टीचर भी घायल हुई है. घायल बच्चों और टीचर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये घटना मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के ओटीए पांच नंबर गेट के पास की बताई जा रही है. घटना के बाद स्थानीय लोगों के द्वारा घायल बच्चे और शिक्षिका को स्कूल बस से बाहर निकाला गया. बताया जा रहा है कि बोधगया की ओर से सभी बच्चे को लेकर स्कूल जा रही थी तभी ओवरटेक करने के क्रम में सामने से दूसरी बड़ी गाड़ी आ गई और उससे बचाने के दौरान यह हादसा हो गया.
वहीं स्कूल प्रशासन इस घटना पर कुछ भी बोलने से इनकार कर रहा है. बस के पलटने से बस का शीशा टूटने से कई बच्चों के सिर में चोटें आई हैं. सभी घायलों को अनुग्रह नारायण मगध मेडिको कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज चल रहा है. एक बच्चे ने बताया कि हम लोग स्कूल जा रहे थे. तभी ये हादसा हुआ. बस पलटते ही खिड़की के शीशे से मेरा सिर टकरा गया, जिससे सिर में चोट आई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौक पर पहुंचकर जांच में जुट गई.
बच्चे का कहना है कि आज स्कूल में स्पोर्ट-डे था. इसके बाद दिवाली की छुट्टी होने वाली थी. मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक ने बताया कि आज शुबह एक स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इसमें 14 बच्चे घायल हो गए हैं. सभी को भर्ती कराया गया है. वहीं थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने बताया कि जो बस पलटी है वह को ऑपरेटिव स्कूल दुबहल की है. हादसे के वक्त बस में स्कूली बच्चे सवार थे. बस शनिवार (11 नवंबर) की सुबह स्कूल जा रही थी. इसी दौरान एम्स के पास डंफर को साइड देने के क्रम में बस पलटी कर गई. बस को थाना लाया गया है. सभी बच्चे सुरक्षित हैं. इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
