अगरौल में काली पूजा को लेकर कलस शोभायात्रा निकाली गई है
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत सालेपुर पंचायत स्थित अगरौल ग्राम में आज रविवार के दिन मां काली के पूजा को लेकर अन्य वर्ष की भांति इस वर्ष भी कलस शोभा यात्रा बड़े ही हरसोलाश के साथ निकाली गई है कलस शोभा यात्रा के दौरान पूरे अगरौल ग्राम मां काली के भक्ति में गूंज उठे, हर श्रद्धालु बच्चे बूढ़े महिलाओ ने मां काली के नारे लगा रहे थे। बताते चले की श्रद्धालुओ में कुंवारी कन्या ने करेह नदी से जलभर कर कलस शोभा यात्रा निकाले है जो पूजा स्थल पर समापन किया गया आज से मां काली के पूजा अर्चना प्रारंभ की गई है मौके पर सालेपुर पंचायत के पूर्व मुखिया सह पूजा समिति के अध्यक्ष अरविंद यादव, वर्तमान मुखिया अशोक पासवान ,प्रदीप यादव, कृष्ण कांत झा पूजा समिति के सचिव शुशील झा ,शशि झा,रंजित सिंह, कुणाल यादव ,सचिव कुमार यादव आशुतोष यादव ,संतोष यादव,महेश प्रसाद सिंह शिक्षक, अजय यादव अशोक यादव पंडित,जितेंद्र यादव के अलावे सैकड़ों श्रद्धालु लोग उपस्थित थे। अगरौल ग्राम के समस्त ग्रामीणों के द्वारा उक्त मां काली के पूजा अर्चना कार्य क्रम किया जाता है ।
