दीपावली से पहले इस परिवार में पसरा मातम, बेगूसराय में बीएसएफ जवान की हत्या
बेगूसराय में एनएच 28 के किनारे मारुति कार से एक बीएसएफ जवान का शव पुलिस ने बरामद किया है. मृतक जवान की पहचान समस्तीपुर जिले के विद्यापति थाना क्षेत्र के साहिट बृंदावन गांव निवासी अरुण सिंह का लगभग 40 वर्षीय पुत्र करुणेश कुमार सिंह के रूप में की गयी है. पूरी घटना बछवारा थाना क्षेत्र के गोधना गांव के निकट एन एच 28 की है.
आशंका जताई जा रही है जवान की गला दबाकर हत्या करने के बाद कार को चालू अवस्था में स्टेरिंग पर शव को रख दिया था. बताया जाता है कि करुणेश कुमार असम राइफल का जवान था और गुवाहाटी में कार्यरत था और दीपावली पर्व पर छुट्टी लेकर घर आया था. शुक्रवार की रात दो बजे गस्ती दल पुलिस के द्वारा गोधना गांव के समीप एनएच 28 के किनारे एक चालू अवस्था में मारुति कार से बीएसएफ जवान का शव बरामद किया गया था.
शनिवार दोपहर शव की पहचान हुई है. मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर परिजन बछवाड़ा थाना पंहुचे हैं. मृतक जवान दो भाई में सबसे बड़ा भाई था और उसे एक पुत्र व एक पुत्री है. मृतक के पिताजी साहीट चौक पर साईकिल दुकान चलाने का काम करते हैं.
घटना के संबंध में थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया लगता है कि बीएसएफ जवान की हत्या कर उसे मारुति कार में रख दिया गया है. बताया जा रहा है कि मृतक जवान घर से निकलकर गांव में ही अपने साथियों के साथ शराब पीने गया था. उसके बाद नशे की हालत में अपराधियों द्वारा इसकी हत्या कर साक्ष्य छुपाने के लिए उसे गोधना गांव के समीप एनएच 28 के किनारे मारुति कार चालू हालत में एसी चालू कर ड्राइविंग सीट पर बैठाकर अपराधी भाग गए.
मृतक जवान के गर्दन पर किसी ठोस वस्तु से दबाने का चिन्ह है. जिससे प्रतीत होता है की गला दबाकर जवान की हत्या की गई है. फिलहाल शव अभी भी बछवाड़ा थाने में रखा हुआ है और एफएसएल टीम के आने का इंतजार किया जा रहा है. एफएसएल टीम के आने के बाद जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेजा जाएगा. पुलिस इस मामले में मृतक के गांव के एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.