Follow Us

बिहार में गोली मारकर भाग रहे बदमाश को ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मार डाला

बिहार में गोली मारकर भाग रहे बदमाश को ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मार डाला

बिहार के सारण जिले के एकमा थाना क्षेत्र में दो लोगों को गोली मारकर भाग रहे अपराधी को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उसकी पीट-पीटकर जान ले ली. मृतक पर कई संगीन अपराधिक मामले दर्ज हैं.

पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार की रात में एकमा थाना क्षेत्र के रहने वाला रविंद्र उर्फ बुचन शर्मा उमाशंकर मोड़ के समीप दो लोगों को गोली मार दी. गोली चलने की आवाज सुनकर स्थानीय ग्रामीण भाग रहे शर्मा को दौड़ाकर पकड़ लिया और उसकी लाठी डंडे से जमकर पिटाई कर दी, इससे उसकी मौत हो गई.

पुलिस के मुताबिक, मृतक पर चोरी, लूट, हत्या के कई संगीन अपराधिक मामले दर्ज हैं. इधर, गोली लगने से घायल दोनों युवकों विभूति पटेल और मन्नू पटेल को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर है

पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि अपराधी ने हत्या करने की नियत से गोली चलाई थी, इसमे दो लोग घायल हो गए.

pnews
Author: pnews

Leave a Comment